भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भूतपूर्व IAS अधिकारी श्री एस. आर. लाधार ने कहा कि 2027 में भाजपा की सरकार बनते ही पंजाब में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को पूरी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।

श्री लाधार ने स्पष्ट शब्दों में कहा:

“भ्रष्ट नेता जेल जाएंगे और उनकी अवैध कमाई से बनी कोठियाँ नीलाम होंगी — यही नया, न्यायपूर्ण पंजाब होगा।”

उन्होंने कहा कि दशकों से कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सत्ता का दुरुपयोग कर जनता के पैसे से महलनुमा कोठियाँ, फार्महाउस और बेनामी संपत्तियाँ खड़ी कीं, जबकि आम नागरिक कर्ज़, बेरोज़गारी, महंगाई और नशे जैसी समस्याओं से जूझता रहा।

श्री लाधार ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर निम्न ठोस और समयबद्ध कदम उठाए जाएंगे:
• भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के मामलों के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतें
• अवैध एवं बेनामी संपत्तियों की पहचान, जब्ती और कुर्की
• भ्रष्टाचार से अर्जित कोठियों व संपत्तियों की पारदर्शी सार्वजनिक नीलामी
• नीलामी से प्राप्त धन का उपयोग सरकारी स्कूलों, अस्पतालों, नशा-मुक्ति, युवाओं के रोजगार और गरीब कल्याण योजनाओं में
• कोई भी राजनीतिक पद, जाति या रसूख कानून से ऊपर नहीं होगा

श्री लाधार ने आगे कहा कि जो लोग अतीत में भ्रष्टाचार या लूट के मामलों में शामिल रहे हैं, यदि वे स्वेच्छा से सहयोग करें, तो उनके लिए कानून के दायरे में रहते हुए सहयोगात्मक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
ऐसे मामलों में सूचना देने वालों की पहचान और पता पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा, और लूटे गए सार्वजनिक धन की प्राथमिकता के आधार पर भरपाई करवाई जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि एक विशेष जनहित कोष बनाया जाएगा, जिसमें वसूली गई राशि का उपयोग कर ईमानदार नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़े होने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

श्री लाधार ने दो टूक कहा:

“जनता को लूटने वालों के लिए जेल, और लूट के पैसों से बने महलों का उपयोग जनता के हित में — यही भाजपा का स्पष्ट संकल्प है।”

उन्होंने कहा कि 2027 का चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि नैतिक, प्रशासनिक और राजनीतिक शुद्धिकरण का जनआंदोलन होगा।