उत्तर प्रदेश : भदोही जिले में बीते रविवार को नेशनल हाइवे-19 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि कार में सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे दुखद बात यह है कि मृतक विनय श्रीवास्तव की सिर्फ 5 दिन पहले ही शादी हुई थी।यह दुर्घटना औराई कोतवाली क्षेत्र के इतवा के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के तिलकनगर कॉलोनी निवासी विनय श्रीवास्तव अपनी पत्नी श्रेया, बहन श्वेता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाराणसी से कार में लौट रहे थे। उनकी कार एक बड़े ट्रेलर के पीछे चल रही थी। रास्ते में अचानक ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। ब्रेक लगने से कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में ट्रेलर के पीछे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया।भयानक टक्कर में विनय श्रीवास्तव उनकी बहन श्वेता श्रीवास्तव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार के अंदर बैठे लोग फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।