फगवाड़ा 10 अप्रैल (शिव कौड़ा) सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के परम भक्त धर्मपाल निश्चल राजू निश्चल एवं परिवार की तरफ से चैत्र मास को समर्पित आलू पूरी का लंगर बालक ओर्नामेंट न्यू मंडी रोड के समक्ष लगाया गया। साथ ही हलवे का प्रसाद भी प्रेम भाव से वितरित किया गया लंगर वितरण की सेवा का शुभारंभ ह्यूमन राईट्स कौंसिल (इंडिया) के प्रदेश सचिव गुरदीप सिंह कंग ने करवाया इस दौरान ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा के शहरी प्रधान एवं नगर पार्षद मनीष प्रभाकर और लायन सारंग निश्चल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे कंग एवं मनीष ने बाबा बालक नाथ जी से निश्चल परिवार पर अपार कृपा बनाये रखने की प्रार्थना की धर्मपाल निश्चल ने बताया कि सनातन मान्यता के अनुसार चैत्र मास को बाबा बालक नाथ जी का पवित्र महीना माना जाता है इसी महीने बाबा बालक नाथ धाम (हि.प्र.) में बाबा जी का भारी मेला भी लगता है उन्होंने बताया कि उनके परिवार की बाबा बालक नाथ जी में असीम श्रद्धा है बाबा जी की भी उनके परिवार पर अपार कृपा बनी हुई है। इस अवसर पर विनोद गुप्ता, अशोक गुप्ता, सुमित भंडारी, संदीप कुमार, दीपक कुमार, हैप्पी ब्रोकर, राकेश कुमार, तिलक राज शर्मा, कुणाल निश्चल, अमृत बेदी आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।