जलंधर 24 अप्रैल : संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पवन कुमार टीनू ने अपने साथियों के साथ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में जालंधर शहर के आसपास के गांवों का तूफानी दौरा किया। पवन कुमार टीनू ने पतारा, जैतेवाली, ईशरवाल, तल्लन, हरिपुर ढंडोर, मुसापुर ड्रोली खुर्द कालरा आदि गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को मोदी सरकार द्वारा पंजाब के रोके गए ग्रामीण विकास फंड के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा योजनाबद्ध तरीके से इन फंडों को रोककर पंजाब के गांवों की हालत खराब करना चाहती है और अपनी संदिग्ध नीतियों से विकास को प्रभावित कर सारा दोष मान सरकार पर मढ़ना चाहती है। लेकिन पंजाब के समझदार लोग सब जानते हैं। पवन टीनू ने भरमे इक्ता में घोषणा की थी कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लोग अपनी आम आदमी पार्टी के इस आम उम्मीदवार को जिताएंगे। मैं संसद में जाकर इन फंडों को जारी करने के लिए आवाज उठाऊंगा। इस अवसर पर जीत लाल भट्टी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी आदमपुर , मंगल सिंह बस्सी चेयरमैन पंजाब एग्रो ,परमजीत सिंह राजबंस चेयरमैन मंडी बोर्ड,दलजीत सिंह आदमपुर,बूटा सिंह पातड़ा ब्लॉक अध्यक्ष,अमरीक सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, करमजीत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, हैप्पी हरिपुर व अन्य साथी शामिल रहे। *इस मौके पर आदमपुर हलके के प्रभारी जीत राल भट्टी* ने कांग्रेस विधायक की गांवों के प्रति की जा रही लापरवाही की आलोचना की। इस बैठक में सरदार सरदार बूटा सिंह ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाया कि विधायक से साधारण कामों के लिए भी मिलना मुश्किल है इस अवसर पर जसविंदर सिंह सरपंच,अवतार सिंह पंच, गोल्डी ढंडोर, हरबंस सिंह, सांगीपुर, डॉ निर्मल जगजीत जग्गी ,सुखदेव सिंह ,केवल चंद, कुमारी ज्योति, रपिंदर कौर, जसप्रीत कौर, कैप्टन प्रीतपाल सिंह ,हरविंदर सिंह ,हरजाप सिंह, बिंदर सरपंच वा अन्य लोगों ने पवन टीनू का स्वागत किया ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।