चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित सेक्टर- 20 की कोठी की जांच के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने सुमेध सिंह सैनी को अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

बता दें, इससे पहले मोहाली कोर्ट ने पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सैनी मामले में एडिशनल जिला सेशन जज आरएस राय ने फैसला सुनाना था, लेकिन अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

26 अप्रैल को मोहाली कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है और सैनी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। ध्यान रहे कि सैनी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की ओर से 26 अप्रैल तक रोक लगा रखी थी। पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के वकील ने 16 अप्रैल को मोहाली अदालत में जमानत याचिका दायर की थी।

याचिका पर सुनवाई पहले 19 अप्रैल को होनी थी, लेकिन इस मामले को सुनने के लिए जज एसके सिंगला की अदालत ने खुद को अधिकार क्षेत्र से बाहर करार देकर सीजेएम आरएस राय की अदालत में केस ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद मामले की सुनवाई 21 अप्रैल को तय की गई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।