चंडीगढ़: खनौरी बॉर्डर पर 30 दिन से मरणन्नत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मैडीकल ट्रीटमेंट लेने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र पर किसानों की मांगें स्वीकार करने का दबाव बनाए और वे खुद अपने मरणव्रत को किसानों की मांगें स्वीकार किए जाने तक जारी रखेंगे।

डाक्टरों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल का चैकअप करने के बाद बताया कि डल्लेवाल की हालत बहुत चिंताजनक बनी हुई है। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी डल्लेवाल के मरणव्रत के समर्थन में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। शंभू व खनौरी मोर्चा के चल रहे संघर्ष के कन्वीनर सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 30 दिसम्बर को पंजाब बंद के आह्वान की तैयारियां आज से शुरू हो रही है। आज यानी 26 दिसंबर को इस संबंधित अहम बैठक की जाएगी। 27 दिसम्बर को किसान समूचे पंजाब के बाजारों में पैदल जाकर जागरूकता मुहिम चलाएंगे ताकि पंजाब को बंद करके यह रोष मोदी तक पहुंचाया जा सके।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।