चंडीगढ़ : कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कालेज के बाद अब पंजाब के सभी जिम, शापिंग माल और सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शनिवार को बताया कि पंजाब में भी कोरोना वायरस के कुछ मरीज सामने आए हैं, जिसके चलते ये फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आज से ही राज्य के सभी जिम, शापिंग माल और सिनेमाघर बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि इस आदेश को लेकर शापिंग माल और सिनेमाघरों पर काफी असर पड़ेगा। हाल ही में पंजाबी फिल्म चल मेरा पुत्त टू रीलिज हुई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।