
जालंधर: पंजाब में पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी एवं पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने सरकार के कर्मचारियों को बर्खास्त करने और केस दर्ज करने का विरोध जारी है कल ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और ट्रांसपोर्ट विभाग के अफसरों के साथ यूनियन की मीटिंग में कोई सहमति नहीं बनी. ऐसे में सोमवार को भी बसों का चक्का जाम लगातार चौथे दिन भी जारी है. करीब 2 हजार बसें आज सड़कों पर नहीं चलेंगी राज्य के सभी बस डिपो के बाहर पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी एवं पनबस कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन के कच्चे मुलाज़िम और किसान जत्थेबंदियाँ दे रही है. कल ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ मीटिंग हुई थी. सात घंटे चली मीटिंग से भी कुछ खास सहमती नहीं बन पाई किलोमीटर स्कीम को लेकर अगली मीटिंग में सरकार के साथ विस्तृत बातचीत होगी. प्रदर्शनकारियों का कहना- “सरकार से सहमति तो हो गई, लेकिन हड़ताल तभी खत्म होगी जब रिहाई और बहाली के आदेश हमारे हाथ में मिल जाएंगे. तब तक पंजाब में हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी.