अमृतसर : अमृतसर बाईपास पर महिला वाले पुल के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई उनकी लाशें बिछ गईं, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी का इंजन टूटकर गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसा बीती रात 12 से 2 बजे के बीच हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक, गांव लोपोके की तरफ से आ रही एक कार बेकाबू होकर महिला वाले पुल के पास भयानक हादसे का शिकार हो गई। कार में चार युवक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे युवक सनी, जो गांव चक मिश्री खान का रहने वाला है, को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत बहुत नाजुक है। मरने वाले तीनों युवकों में से एक गांव चक मिश्री खान, दूसरा गांव लोपोके और तीसरा गांव बोपाराय बाज कलां का रहने वाला बताया जा रहा है।