31 जनवरी () डिप्स चेन के सभी स्कूलों में आने वाली परीक्षाओं को मद्दे नजर रखते हुए परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत में सभी स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्राओ को परीक्षा के तनाव से बचने के सुझाव दिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना पूरे आत्मविश्वास से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के लिए मां से सबक लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा काम करने पर थकावट नहीं बल्कि संतोष मिलता है थकावट तब होती है ज हम समय पर काम नहीं करते है।
सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि बच्चों को परीक्षा और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए टाइम टेबल को फॉलो करना अति जरूरी है। जब हम हर काम एक तय सीमा के अंदर करते है तो हम कभी भी पीछे नहीं रहते है। इसके साथ ही अंतिम समय यानि की डेड लाइन में तनाव मुक्त रहते है। परीक्षा के दौरान हमें अंकों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि अपनी परफोर्मस पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम खुद को बेहतर बना सके और सीख सकें। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में नया हौंसला और ऊर्जा भरने के लिए अति आवश्यक है। इससे न केवल विद्यार्थी बल्कि टीचर्स को भी सोचने का नया नजरिया मिलता है। अभिभावकों के मन में अपने बच्चों को लेकर जो शंकाएं होती है उनका उन्हें हल मिलता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।