दिल्ली: सोना और चांदी के दामों में गिरावट की उम्मीदें पूरी तरह गलत साबित होती दिख रही हैं। दोनों कीमती धातुएं लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी ने बाजार खुलते ही जबरदस्त तेजी दिखाई और 1 किलो चांदी की कीमत 3 लाख रुपये के पार पहुंच गई। यह पहला मौका है जब चांदी ने इतना ऊंचा स्तर छुआ है। वहीं सोने के दाम भी तेज बढ़त के साथ अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।MCX पर चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को कारोबार शुरू होते ही चांदी के भाव में करीब 13,500 रुपये की उछाल दर्ज की गई, जिसके बाद इसका नया ऑल-टाइम हाई स्तर करीब 3,01,315 रुपये प्रति किलो हो गया। इससे पहले शुक्रवार को चांदी का भाव लगभग 2,87,672 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।अगर किसी निवेशक ने पिछले 9 महीनों में शेयर या प्रॉपर्टी के बजाय चांदी में पैसा लगाया होता, तो उसे 200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका होता। यानी पैसा लगभग तीन गुना हो गया है। खास बात यह है कि सिर्फ जनवरी महीने में ही चांदी की कीमतों में करीब 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस समय चांदी ने निवेश के लिहाज से बाकी सभी एसेट क्लास को पीछे छोड़ दिया है।