बठिंडा : अजीत रोड गली पर एक पार्क में बैठे दो युवकों पर 10 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में महीमा मकवाना निवासी हसन की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने भाग रहे मृतक के साथी बूटा सिंह निवासी गांव जंडावाला की टांगों पर कई गोलियां मारकर हॉकी-डंडों और हथियारों से प्रहार कर हाथ-पैर तोड़ दिए।एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, घायल के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। वारदात की CCTV फुटेज भी सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर की अजीत रोड पर गली नंबर 6 में स्थित पार्क में हसन सिंह निवासी गंडा वाला अपने जानकार बूटा सिंह महीमा मकवाना के साथ बैठा था।उसी दौरान 10 से ज्यादा हथियारबंद युवक पार्क में पहुंचे। पहले हमलावरों ने पार्क में बैठे हसन पर आते ही फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से हसन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पार्क के बाहर हमलावरों ने वहां से भाग रहे हसन के साथी बूटा सिंह को सड़क पर घेर कर बुरी तरह पीटा।उसकी टांगों पर गोलियां मारीं और फिर हॉकी-डंडों और हथियारों से सिर, टांगों और बाहों पर बुरी तरह प्रहार किए। गंभीर हालत में बूटा सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा लग रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।