
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सूरानुस्सी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) का 63वां स्थापना दिवस सह वार्षिक खेल उत्सव अत्यंत गरिमामय, उल्लासपूर्ण एवं उत्साह से परिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मेजर श्री ए. के. श्रीवास्तव (223 एबीओडी) एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. पालीशाह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात प्रस्तुत स्वागत गीत एवं केवीएस गीत ने पूरे वातावरण को भावनात्मक एवं प्रेरणादायक बना दिया। स्थापना दिवस के अवसर पर कक्षा विद्यालय की छात्राओं ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की गौरवशाली यात्रा, उपलब्धियों एवं मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए एक प्रेरक भाषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर श्री ए. के. श्रीवास्तव (223 एबीडी) ने उद्घाटन समारोह की घोषणा करते हुए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके उपरांत प्राथमिक एवं माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग समूह नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम में जीवंतता भर दी।
वार्षिक खेल उत्सव के अंतर्गत विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालवाटिका-3 के नन्हे बच्चों की गुब्बारा दौड़, प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों की नींबू-चम्मच दौड़ तथा शिक्षकों की 50 मीटर दौड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने खेल भावना, उत्साह एवं अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
समारोह का समापन मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक संबोधन, विद्यालय परिवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की सांस्कृतिक चेतना, अनुशासन, समन्वय एवं सर्वांगीण विकास की भावना का सशक्त उदाहरण रहा, जिसने उपस्थित सभी जनों को गर्व और प्रेरणा से ओत-प्रोत कर दिया।