जालंधर : पी. सी. एम. एस डी कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर के एन. एस. एस. विभाग द्वारा थिंद आई हॉस्पिटल के सौजन्य से आई चेक अप कैंप लगाया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. किरण अरोड़ा ने आए हुए डॉक्टर्स का स्वागत किया तथा वालंटियर्स को कैंप के लिए प्रोत्साहित व् प्रेरित किया । डॉ. सौरव मित्तल ने अपने व्या यान में वालंटियर्स को ड्राई आई के विषय में जानकारी दी तथा अपनी आखों की संभाल किस प्रकार करनी चाहिए उससे जुड़े टिप्स दिए। डॉ. तेजिंदर सिंह ने छात्राओं व प्रोफेसरस की आखों का चेक अप किया। श्री रविंदर शर्मा, इलोग्रेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से उपस्तिथ थे उन्होंने थिंद आई हॉस्पिटल के सौजन्य से आँखों की ड्राई नेस भी चेक की। इस अवसर पर टीम के अन्य सदस्यों श्री चनप्रीत सिंह, श्री विशाल सिंह, श्री नंदेश्वर झा, श्री सतनाम सिंह ने चेक अप करने में योगदान दिया। प्रोग्राम अफसर श्रीमती सुरिंदर नरूला ने अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एन. एस. एस. के अन्य प्रोग्राम अफसर श्रीमती नीलम गुप्ता, श्रीमती मनमीत कौर और श्रीमती सुनीता भल्ला भी उपस्तिथ थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।