*जालंधर, 26 अप्रैल 2025।* पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने उत्तराखंड में श्री केदारनाथ धाम के पास लगाए जाने वाले विशाल भंडारे को लेकर राशन सामाग्री से भरे 3 ट्रकों समेत अन्य गाड़ियों के काफिले को आज आदर्श नगर नगर स्थित श्री गीता मंदिर के पास हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने राशन से भरे ट्रकों और गाडियों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि जालंधर की श्री बद्री केदार सेवा समिति हर साल श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गबनी पुल के पास, कुकरोनी (नजदीक फाटा) उत्तराखंड में भंडारा का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में सेवा समिति का हर पदाधिकारी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा है कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित विशालकाय पहाड़ों में स्वर्ग से सुन्दर भोले शंकर जी का ग्यारहवाँ ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम अनगिनत भक्तों की आस्था का प्रतीक है। हिन्दू धर्म की आस्था के अनुसार श्री केदारनाथ धाम को ऊर्जा का बड़ा केंद्र माना जाता है।

इससे पहले श्री बद्री केदार सेवा समिति के पदाधिकारियों की तरफ से श्री गीता मंदिर में हवन-यज्ञ किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू एवं पार्षद राजीव ढींगरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर सीनियर भाजपा नेता एवं गौ सेवक मंदीप बक्शी, समाज सेवक संदीप हांडा, जतिंदर अरोड़ा, सजीव शर्मा, पंकज गुप्ता, जतिंदर कुमार, शिव सूद, सुरिंदर गुप्ता, जोनी वढेरा, अजय कुमार, अखिल अरोड़ा, अतुल अरोड़ा, हिमांशु सभरवाल आदि मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।