*जालंधर/चिंतपूर्णी, 11 अगस्त 2024।* जालंधर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुशील रिंकू ने आज हिमाचल प्रदेश में अलग अलग मंदिरों में नतमस्तक हुए और अलग अलग जगहों पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। रिंकू ने सावन मेले में आयोजित भगवती जागरण में हाजिरी लगाई और लंगर प्रसाद का वितरण किया।
सुशील रिंकू ने हिमाचल प्रदेश में मां चामुंडा देवी मंदिर में भगवती जागरण में शामिल होकर मां चामुंडा देवी मंदिर में मत्था टेका। इसके अलावा रिंकू ने सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर गगरेट, चौहाल डैम, शिव बाड़ी मंदिर, मां ज्वाला देवी, मुबारकपुर रोड, माता चिंतपूर्णी मंदिर और नंदीकेश्वर दरबार में नतमस्तक होकर यहां आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
सुशील रिंकू ने कहा कि हर साल जालंधर के श्रद्धालुओं द्वारा मां चामुंडा देवी मंदिर परिसर में भगवती जागरण का आयोजन किया जाता है। इसी तरह मां चिंतपूर्णी मंदिर में लगने वाले सावन के मेले में जालंधर के श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक कार्यक्रम और लंगर का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों में पंजाब समेत देश भर के श्रद्धालु शामिल होते हैं।