भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया. इस वर्कशॉप में श्रीमती अनुकिरन खन्ना ने बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की. विद्यालय के विभिन्न विभागों से वर्कशॉप में उपस्थित छात्राओं से संबोधित होते हुए श्रीमती अनुकिरन ने जहां अपने मनोभावों को प्रस्तुत करने में भाषा एवं संचार के विशेष महत्व को बयान किया वही साथ ही प्रभावशाली संचार कौशल की मौजूदा समय ज़रूरत से सभी को विस्तार सहित अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स के माध्यम से कोई भी इंसान वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाते हुए जीवन में अपने निर्धारित मुकाम को हासिल कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कामकाजी स्थान पर कम्युनिकेशन स्किल्स की ज़रूरत एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी बेहद सरल ढंग से दिए. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय से संबंधित छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत, लगन एवं समर्पण के साथ-साथ प्रभावशाली कम्युनिकेशन स्किल्स का होना भी बेहद ज़रूरी है जिनसे अपने विचारों को बेहद आसानी से किसी के भी सामने प्रस्तुत किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेज़ी विभाग के द्वारा पब्लिक स्पीकिंग तथा कंटेंट राइटिंग जैसे सर्टिफिकेट कोर्सिज़ के साथ इस दिशा में किए जा रहे सकारात्मक प्रयत्नों के बारे में बात करते हुए इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, अध्यक्षा, अंग्रेज़ी विभाग तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एवं समूह स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की.
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।