जालंधर: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर के सर्जिकल कंप्लेक्स में स्थित मैट्रो मिल्क फैक्टरी में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद फैक्ट्री की दीवार तोड़कर कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।जानकारी के अनुसार, गैस लीक होने के तुरंत बाद फैक्टरी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि उस समय फैक्टरी के अंदर करीब 30 से 40 लोग मौजूद थे, जो गैस रिसाव के कारण अंदर ही फंस गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए राहत-बचाव दल को तुरंत मौके पर बुलाया गया।राहत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू किया। फैक्टरी की दीवार को तोड़कर क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं, अमोनिया गैस के रिसाव के कारण आसपास के इलाकों में भी लोगों को सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की जनहानि न हो

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।