लुधियाना : पंजाब में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। इसी बीच लुधियाना शहर में गन प्वाइंट पर लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना जीवन नगर के पास 6 बाइक सवार बदमाशों ने एक होलसेल किराना व्यापारी को लूट का शिकार बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार 6 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने आते ही कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान बदमाशों ने कैश बॉक्स से 4 से 5 हजार रुपए लूट लिए। इस दौरान गनीमत रही कि किराना व्यापारी नितिन कैश बॉक्स से थोड़ी दूरी पर था। बताया जा रहा है कि, जब व्यापारी ने बदमाशों को धमकाया तो उन्होंने गोली मारने की धमकी दे दी। दुकानदार ने बताया कि, इस दौरान बदमाश जल्दबाजी में थे नहीं तो करीब 70 हजार रुपये लूट लिए जाते।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।