
दिल्ली: मिडिल ईस्ट में अचानक बदले हालात का असर गुरुवार को सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर देखने को मिला, जब ईरान ने बिना किसी पूर्व चेतावनी के अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। इस फैसले से ठीक पहले जॉर्जिया के त्बिलिसी से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट ईरानी हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली आख़िरी नॉन-ईरानी कमर्शियल फ्लाइट बन गई।ईरान के इस अचानक कदम ने न सिर्फ यात्रियों को असमंजस में डाला, बल्कि भारत की प्रमुख एयरलाइंस—इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट—को भी अलर्ट मोड में ला दिया। तीनों एयरलाइंस ने इंटरनेशनल रूट्स पर देरी, रीरूटिंग और संभावित कैंसिलेशन की चेतावनी जारी की है।एयरस्पेस बंद होने के बाद इंडिगो ने कहा कि उसकी कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं और यात्रियों को रीबुकिंग या रिफंड जैसे विकल्प दिए जा रहे हैं। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि जिन उड़ानों को वैकल्पिक रास्तों से मोड़ा जा सकता है, उन्हें रीरूट किया जा रहा है, हालांकि इससे देरी हो सकती है। वहीं, कुछ फ्लाइट्स को पूरी तरह रद्द भी किया गया है। स्पाइसजेट ने भी यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें