
जालंधर: शहर के वेस्ट हलके में 13 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी हरमिंद्र सिंह उर्फ रिपी को अदालत ने 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने अदालत से 10 दिन के रिमांड की मांग की थी, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके, लेकिन कोर्ट ने 9 दिन का रिमांड मंजूर किया।ए.सी.पी. हरमिंद्र सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी को बीते दिन गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आज उसे सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच करवाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस को विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड मिल गया है