अमृतसर: पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के इशारे पर पाकिस्तान व भारत में बैठे आतंकवादियों, हैरोइन तस्करों व गैंगस्टर्स का आपसी गठजोड़ बहुत हीखतरनाक साबित हो सकता है, जिससे केन्द्रीय खुफिया एजैंसियों के साथ-साथ प्रांतीय खुफिया एजैंसियों की भी नींद उड़ी हुई है। केन्द्रीय एजैंसियों को इनपुट मिली है कि यह खतरनाक त्रिकोणा गठजोड़ बम ब्लास्ट व टारगेट किलिंग जैसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बनाया गया है। इसके साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में हैरोइन जैसे खतरनाक नशे से युवाओं को शिकार बनाने के लिए किया जा रहा है। यही कारण है कि सोमवार को देश की सबसे बड़ी एजैंसी एन.आई.ए. की तरफ से पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली-एन.सी.आर. में अलग-अलग 75 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। इनपुट यह भी थी कि कुछ पुराने गैंगस्टर अपने नैटवर्क का प्रयोग करते हुए आतंकियों व शूटरों को शरण देने का काम कर रहे हैं और उनको पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए हथियार मुहैया करवा रहे हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।