दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में नाभा जेल में बंद वरिष्ठ अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।अदालत में मजीठिया के वकीलों द्वारा याचिका को बदलने के लिए और चार हफ्ते का समय मांगा है इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को तय की है।गौरतलब है कि मजीठिया ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका अदालत में दायर की हुई है, जिस पर आज सुनवाई हुई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।