
गोरखपुर; ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत-नेपाल और बिहार सीमा से सटे गोरखपुर रेंज के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से बढ़ा दी गई है। गोरखपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर, महराजगंज और कुशीनगर जिलों में कुल 126 सख्त चेकिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं। इन सभी स्थानों पर 24 घंटे गहन तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद बनाने के लिए प्रत्येक चेक प्वाइंट पर हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को आधुनिक वायरलेस संचार प्रणाली और दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक उपकरणों से भी लैस किया गया है।गोरखपुर में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए शहर के पांच प्रमुख संवेदनशील स्थानों पर बिना पूर्व अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने 25 अति संवेदनशील स्थानों की पहचान की है जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इन सभी चिन्हित स्थानों पर हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है। गोरखपुर के डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलती है तो पुलिस बल तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करेगा।