जालंधर : सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर जर्जर इमारत में बना मॉडर्न लॉज और गेस्ट हाउस बिना फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के चल रहा है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब नगर निगम जालंधर के फायर सेफ्टी विभाग द्वारा जारी एक लेटर में बताया गया कि सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर जो मॉडर्न लॉज व गेस्ट हाउस बना हुआ है उसको फायर डिपार्टमेंट की ओर से ना कभी फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट दिया गया है और ना ही कभी इसकी विभाग से मांग की गई है फायर सेफ्टी विभाग द्वारा जारी की गई लेटर में यह भी बताया गया है कि इस गेस्ट हाउस व लॉज में ना कोई छोटा ना कोई बड़ा आग बुझाने का यंत्र लगा हुआ है।
खुदा ना खासता अगर कोई हादसा होता है और यह लॉज जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के समीप है और यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है।कोई हादसा होने पर या आग लगने की स्थिति में कोई हादसा होता है तो यहाँ जानी माली नुकसान हो सकता है अगर इसे समय रहते बंद ना करवाया गया तो आने वाले समय में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है इसलिए प्रशासन को चाहिए की समय रहते इस लॉज व इसे चलाने वाले मालिक पर सख्त से सख्त कार्रवाई जल्द करनी चाहिए