
फगवाड़ा (शिव कौड़ा) पंजाब ग्रामीण बैंक बंगा रोड फगवाडा की तरफ से श्रीमती अनुराधा दुग्गुल की रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन किया गया श्रीमती अनुराधा दुग्गल ने 39 साल 1 महीने व 18 दिन के अपने कार्यकाल के दौरान अलग अलग शाखोंयो में काम करते हुए बहुत ही ईमानदारी के साथ अपना यह सफर पूरा किया।पंजाब ग्रामीण बैंक की तरफ से किया यह आयोजन बहुत ही सीधे सादे ढंग के साथ सम्पन हुआ इस मौके पर ब्रांच मैनेजर सतनाम सिंह,राम आसरा सिधु, अमृत पॉल सैनी, हरमेश पाल और रेखा रानी ने अपने विचार रखे इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद दुग्गल,धर्मवीर कौड़ा,रमेश धीर,पत्रकार शिव कौड़ा,संजीव कुमार घेई,बहादुर लाल,सरवन कुमार,क्रिशिव कौड़ा अनुराग बंसल श्रीमती किरण धीर कुभारी शीतल रानी राठौर,शशी कांत पूरी,सोनिया और देवांशी दुग्गल आदि मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।