जालंधर, ():
बच्चों की परवरिश से जुड़ी आधुनिक चुनौतियों के समाधान हेतु ब्रैनी बर्ड्स – लैट किड्स फ्लाई द्वारा लायंस क्लब जालंधर में आयोजित “क्रिएटिव थर्ड पैरेंटिंग वर्कशॉप” का आयोजन 14 दिसंबर 2025 को लायंस क्लब में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लेकर विशेषज्ञ मार्गदर्शन का लाभ उठाया।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं प्रसिद्ध पैरेंटिंग कोच कवरदीप सिंह भाटिया रहे, जिन्होंने “एम्पावर योर पैरेंटिंग जर्नी” विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों के गुस्से व जिद, अत्यधिक स्क्रीन टाइम, पढ़ाई में गिरावट तथा माता-पिता और बच्चों के बीच संवाद की कमी जैसी समस्याओं पर व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए।

पैरेंटिंग कोच कवरदीप सिंह भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में बच्चों के साथ प्रभावी अनुशासन के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों को स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट, नियमित अध्ययन दिनचर्या तय करने और सकारात्मक संवाद के सरल एवं प्रभावी तरीके बताए, जिन्हें दैनिक जीवन में आसानी से अपनाया जा सकता है।

कार्यशाला में भाग लेने वाले अभिभावकों ने सत्र को अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया तथा कहा कि इस कार्यशाला से उन्हें अपने बच्चों को बेहतर ढंग से समझने और सही दिशा में मार्गदर्शन देने में मदद मिलेगी। यह कार्यक्रम विशेष रूप से केवल अभिभावकों के लिए आयोजित किया गया था, जिससे वे पूरी एकाग्रता के साथ सत्र का लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर कार्यक्रम के स्पॉन्सर्स में लाली मोटर्स वोक्सवैगन, मलाबार, ग्लास प्वाइंट की ओर से सुमीत पाल सिंह सहित मनप्रीत सिंह गाबा, पवन कपिल, सचिन खुल्लर, अखिल, जीएस जज, तर्वीण कौर, लायंस क्लब के प्रधान प्रभजोत सिंह सिंधु, साहिल अरोड़ा, हरजोत सिंह, अनूप चौहान, पुनीत चड्ढा तथा ऑराक्राफ्ट वेंचर्स प्रमुख रूप से शामिल रहे, जिनके सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं प्रबंधन ऑराक्राफ्ट वेंचर्स द्वारा किया गया। अंत में आयोजकों ने लायंस क्लब जालंधर, सभी स्पॉन्सर्स, अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।