फगवाड़ा 17 जनवरी (शिव कौड़ा) ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में 205वां मासिक राशन वितरण समारोह ब्लड बैंक के संरक्षक के.के. सरदाना के मार्गदर्शन तथा प्रधान मलकीयत सिंह रगबोत्रा की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रमेश गाबा शामिल हुए। गणमान्यों ने जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया और प्रधान मलकीयत सिंह रगबोत्रा की अगुवाई में ब्लड बैंक द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की भरपूर सराहना की। प्रधान मलकीयत सिंह रगबोत्रा ने बताया कि यह सेवा कार्य पिछले करीब 18 वर्षों से निरंतर जारी है, जिसके तहत हर महीने जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि अगला राशन वितरण समारोह 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सहयोग के लिए समाजसेवी राजिंदर सिंह कोछड़ (खंडवाले), रमेश गाबा, रमेश दुग्गल, मनीष बत्तरा, तारा चंद चुंबर, विश्वामित्र शर्मा, अवतार सिंह कोछड़, राजीव कुमार (मार्बल रिजॉर्ट), एन.आर.आई. सतपाल वर्मा, रमन नहेरा, एडवोकेट अंकित ढींगरा सहित अन्य सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।