फगवाड़ा, 15 दिसंबर (शिव कौड़ा) ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में माता ठाकुर देवी एवं नानक चंद सेठी की मधुर स्मृति को समर्पित दांतों और जबड़ों का 466वां नि:शुल्क शिविर ब्लड बैंक के संरक्षक के.के. सरदाना के मार्गदर्शन एवं प्रधान मलकीयत सिंह रगबोत्रा की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारीं समाज सेविका किरन विज ने किया। जबकि उद्योगपति महिन्द्र सेठी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि एवं गणमान्यों ने 4 बुजुर्गों को नए तैयार जबड़े वितरित किए और ब्लड बैंक द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिविर के दौरान, डा. तमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में सी.एम.सी. लुधियाना से पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की 25 सदस्यीय मोबाइल टीम ने लगभग 112 मरीजों के दांतों की जांच की। जरूरतमंदों के दांतों की सफाई की गई और आवश्यकतानुसार दवाइयां दी गईं। जरूरतमंदों के 25 नए जबड़े तैयार करने की अगली प्रक्रिया भी पूरी की गई। मलकीयत सिंह रगबोत्रा ने बताया कि अगला शिविर शुक्रवार, 2 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर तारा चंद चुंबर, गुलशन कपूर, मोहन लाल तनेजा, एन.एस. सैनी, कृष्ण कुमार, सुधा बेदी, ठाकुर गुलाब सिंह, कमलजीत कौर, कुलदीप दुग्गल, अमरजीत डांग, हरविन्द्र सिंह, रूप लाल आदि उपस्थित थे।