जालंधर  जालंधर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। जिसमें पुलिस ने भारत-श्रीलंका के मैच पर सट्टा लगा रहे बुकी समेत 4 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों से अटैची, मोबाइल, कार, एक्टिवा और नकदी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस के सी.आई.ए. स्टाफ के इंस्पेक्टर रमनदीप की टीम को सूचना मिली थी कि इंडिया श्रीलंका मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मकसूदां ईलाके में रेड करके चार लोगों को काबू किया है। जो मैच पर सट्टा लगवा रहे थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।