नई दिल्ली 3 अक्टूबर : कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत पर आरोप लगाने के बाद नई दिल्ली और ओटावा के बीच राजनयिक संबंध अब नया शीतिश सामने आया हे
इस मामले में बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने नया एक्शन लेते हुए कनाडा सरकार को अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है। मिले सूत्रों के अनुसार भारत ने कनाडा से कहा है कि वो 10 अक्टूबर तक अपने 40 राजनयिकों को वापस बुलाए। हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस संबंध में बयान जारी नहीं किया है। कनाडा के भारत में 62 राजनयिक हैं और भारत ने कहा है कनाडा अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाए
बता दें कि भारत में वांटेड आतंकवादी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर पार्किंग स्थल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ट्रूडो ने कनाडाई संसद में एक बहस के दौरान आरोप लगाया था कि भारत सरकार के एजेंटों” ने निज्जर की हत्या को अंजाम दिया, जो सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे। हालांकि, भारत ने दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे “बेतुका” और “प्रेरित” बताया है।