जालंधर/आदमपुर
जालंधर लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास करना और कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई गारंटी का लाभ दिलवाना मेरी जिम्मेदारी है।यह बात जलंधर लोक सभा हलके के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आदमपुर के गाँव कराडी,काला बकरा,पतियाला,मोगा गांव, चक शकूर, राजपुर,सोलपुर, माधोपुर, दोलिके
सहित ढाई दर्जन गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए कही।इस दौरान दोलिके गांव में गुज्जर समुदाय ने हाथ खड़ेकर चरणजीत सिंह चन्नी को समर्थन देने का संकल्प लिया और कहा कि गुज्जर समुदाय एक एक वोट कांग्रेस को देगा। इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भोगपुर से आदमपुर और किशनगढ़ से अलावलपुर तक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।स. चन्नी ने कहा कि मोगा गांव में सरकारी कॉलेज और अस्पताल बनाना भी जरूरी है इसके लिए ग्राम पंचायत ने जमीन देने का भी प्रस्ताव रखा है।उन्होंने कहा कि यहां सीवरेज का पूरा काम किया जाएगा ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें।स.चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दो साल में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की पूरी तरह से उपेक्षा की है।इस सरकार ने कांग्रेस की सरकार के दौरान दिए गए फंड का इस्तेमाल करने के बजाय फंड वापिस ले लिए ओर दो साल में किसी भी पंचायत को विकास कार्यों के लिए कोई पैसा नहीं दिया।इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का विधायक होने के कारण सरकार ने यहां विकास में पक्षपात किया है।जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गयी है।उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पहल होगी कि यहाँ की सड़को की हालत सुधारी जाएगी।उन्होंने कहा कि भोगपुर के लोगों ने उनके चुनाव अभियान को बड़ हुंगारा दिया है।चन्नी ने कहा कि अत्यधिक गर्मी के बावजूद, चुनावी रैलियों में बड़ी भीड़ ने संकेत दिया है कि लोग कांग्रेस के पक्ष में है।उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहे प्यार ओर सत्कार का वह कभी देना नहीं दे सकते तथा यहाँ विकास के चलते लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस दौरान आदमपुर से विधायक सुखविंदर कोटली ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी एक दूरदर्शी नेता हैं जिनके पास विकास का विजन है।
इस दौरान पूर्व मंत्री कमलजीत सिंह लाली ने कहा कि लोगों की मांग पर कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर लोकसभा चुनाव में उतारा है और देश के संविधान को बचाने के लिए आज कांग्रेस के हाथों को मजबूत करना जरूरी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।