
दिल्ली: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। बारासात के एक ही अस्पताल में सेवा दे रहे दो नर्सों (एक महिला और एक पुरुष) में घातक निपाह वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य के मोर्चे पर डटे इन योद्धाओं के संक्रमित होने के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन सतर्कता बढ़ा दी है।संक्रमित नर्सों में से महिला नर्स हाल ही में पूर्व बर्धमान के कटवा स्थित अपने घर से लौटी थी। 31 दिसंबर को पहली बार उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल और फिर बर्धमान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। अंततः स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान उनके साथ काम करने वाले पुरुष नर्स में भी वैसे ही लक्षण देखे गए। दोनों के सैंपल कल्याणी एम्स भेजे गए थे, जहाँ की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में निपाह संक्रमण के पुख्ता संकेत मिले हैं। वर्तमान में दोनों ही मरीज बारासात अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।