फगवाड़ा (शिव कौड़ा) माता चिंतपूर्णी जी के दर्शन के लिए 151वीं बस यात्रा चिंतपूर्णी सेवा कमेटी की तरफ से कमेटी प्रेसिडेंट रमन कौड़ा की लीडरशिप में रवाना की गई, जिसे यूसीपीएमए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जसविंदर सिंह ठुकराल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यूसीपीएमए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जसविंदर सिंह ठुकराल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस को रवाना करने से पहले मोहन लाल अरोड़ा ने कन्या पूजन किया। कमेटी प्रेसिडेंट रमन कौड़ा ने कहा कि महामाई चिंतपूर्णी के आशीर्वाद और महामाई के भक्तों के सपोर्ट से पिछले साढ़े 12 सालों से हर महीने माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए बस जा रही है और यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर जगबीर सिंह सोखी ने कहा कि माता चिंतपूर्णी कमेटी की तरफ से लंबे समय से किया जा रहा यह प्रयास काबिले तारीफ है। रास्ते में मोहन लाल और सतपाल सती ने महामाई का गुणगान करके भक्तों को आनंदित किया। इस मौके पर बाबा बालक नाथ मंदिर के अध्यक्ष उमेश कुमार, शीशपाल गोयल, रजनीश कौड़ा,नंद किशोर उप्पल, सुरिंदर कुमार गुलाटी, विनोद कुमार गुलाटी, विपन कुमार चोपड़ा, सुनील सोनी, एडवोकेट मनीष स्कोडा, प्रदीप धवन निर्मला देवी, प्रभाकर देवा मिंटू जिंदल, रोहित कौड़ाऔर अन्य भक्तों ने महामाई चिंतपूर्णी के दर्शन किए।