जालंधर( ) भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बीबा जय इंद्र कौर पारस एस्टेट जालंधर में 13 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बांधने के लिए पहुंची।उन्होंने कड़े शब्दों में इस घटना को इंसानियत पर गहरा सवाल बताते हुए अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदे पर किसी भी कीमत में कोई दया नहीं दिखानी चाहिए और इसकी जांच तेज,निष्पक्ष हो और इस पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा परिवार के साथ खड़ी है और इस दरिंदगी की समाज में कोई जगह नहीं है।
जय इंदर कौर ने कहा कि पंजाब में आप सरकार के कार्यकाल के दौरान नशा,अपराध और असुरक्षा लगातार बढ़ रही है और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले कातिल को फांसी की सजा होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि ऐसी घटना ने जहां सामाजिक रिश्तों को तार तार कर दिया है वहीं ऐसे तो आम लोगों का पड़ोसियों से भरोसा तक उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग न तो समाज में रहने के काबिल हैं और न ही इस धरती पर रहने के काबिल हैं।उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति दुबारा न हो इसलिए ऐसे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जल्दी से जल्दी फैसला कर फांसी देनी चाहिए ताकि समाज में ऐसी मानिसकता रखने वालों को सबक सिखाया जा सके।इस मौके महिला मोर्चा ऑफिस सचिव जीत कौर संधू,जिला आई टी सेल अध्यक्ष दीपाली बागड़िया,जिला महिला मोर्चा महामंत्री शालू,उपाध्यक्ष किरण भगत, उपाध्यक्ष सुमन राणा, उपाध्यक्ष सीमा रानी,किरण आदि उपस्थित थी।