
फगवाड़ा, 9 जुलाई (शिव कौड़ा) शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने आज फगवाड़ा में हिंदू संगठनों के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान फगवाड़ा में सामने आए गौहत्या और तस्करी मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद, मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस कुकृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया और कहा कि फगवाड़ा में गौहत्या और गौमांस तस्करी का पाप प्राचीन काल से चला आ रहा है, लेकिन पुलिस या खुफिया एजेंसियों को इसका कोई सुराग न मिला हो, ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं लगता। इसलिए सबसे पहले इस मामले की गहनता से जाँच बेहद ज़रूरी है। उन्होंने पंजाब सरकार और खासकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि एक छोटी सी दुर्घटना पर भी संवेदना व्यक्त करने से नहीं हिचकिचाने वाले मुख्यमंत्री पंजाब की 45 प्रतिशत हिंदू आबादी की धार्मिक भावनाओं के हनन पर चुप हैं। पवन गुप्ता ने कहा कि यह बात पहले भी कई बार साबित हो चुकी है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी सरकार को हिंदू धर्म की कोई परवाह नहीं है। वरना क्या वजह थी कि सरकार का कोई मंत्री या पुलिस प्रशासन का कोई उच्च अधिकारी हिंदू समुदाय के प्रति सहानुभूति के कुछ शब्द कहने और न्याय का आश्वासन देने फगवाड़ा नहीं पहुंचा? शिवसेना नेता ने कहा कि एक तरफ नशा तस्करों की संपत्तियां सील की जा रही हैं, बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ इतने बड़े घोटाले के बावजूद जिस इमारत से गोमांस बरामद हुआ, उसे अभी तक आधिकारिक तौर पर सील भी नहीं किया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार की कार्यशैली पर भी असंतोष जताया। पवन गुप्ता ने कहा कि गोहत्या को मृत गायों के व्यापार का मामला बनाने की कोई कोशिश नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने गोहत्या के सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि आज की बैठक में फगवाड़ा के हिंदू संगठनों द्वारा पुलिस प्रशासन को दिए गए दो दिन के समय पर भी चर्चा की गई। जरूरत पड़ने पर पंजाब भर के हिंदू संगठन उग्र आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि एक तरफ पंजाब सरकार धार्मिक बेअदबी को लेकर विधानसभा में सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ फगवाड़ा में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान चुप बैठे हैं। इस दौरान शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार जयराज गोयल, आईटी सेल के पंजाब अध्यक्ष रिंकू भारद्वाज, पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष संजीव दाम, पंजाब युवा इकाई अध्यक्ष मनी शेरा, गुरप्रीत सिंह बग्गी, हिंदू क्रांति दल के मनोज नन्ना और वरिष्ठ पत्रकार इरविन खन्ना ने भी घटना की कड़ी निंदा की और मृत गायों और घायल हिंदू समाज के लिए न्याय की पुरजोर मांग की। इस अवसर पर इंद्रजीत करवाल, दीपक भारद्वाज, हर्ष भल्ला, राजेश पलटा, विपन शर्मा, गुरदीप सैनी, अवतार पम्मा, विनय कौशल,अमित कुमार,मनोज शर्मा, एडवोकेट रविंदर शर्मा नीटा आदि भी मौजूद थे।