
जालंधर : जालंधर के मेयर श्री विनीत धीर के पिता, श्री विनोद धीर का आज दुःखद निधन हो गया। उनके निधन से परिवार, शुभचिंतकों तथा शहर में शोक की लहर व्याप्त है।
दिवंगत श्री विनोद धीर का अंतिम संस्कार आज सायं पांच बजे श्मशान घाट हरनामदासपुरा में किया जाएगा।शोक की इस घड़ी में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मेयर विनीत धीर एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।जहां पर राजनीतिक धार्मिक और सामाजिक लोगों ने विनीत धीर के साथ संवेदना प्रकट की है उसी के साथ उदय दर्पण परिवार ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है क्योंकि विनीत धीर और उन परिवार के साथ काफी पुराना रिश्ता है। इस दुख की घड़ी में उदय दर्पण परिवार पूरी तरह देर परिवार के साथ खड़ा है दिवंगत विनोद धीर जी एक राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर थे उन्होंने लंबा समय लुधियाना के आर्य कॉलेज में अपनी सेवाएं दी है जहां पर उन्होंने पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ लुधियाना एवं जालंधर में सामाजिक और धार्मिक सेवा भी निभाई है