जालंधर: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश सह मीडिया संयोजक अर्जुन त्रेहन की अगुवाई में कैंट हल्के के पॉश बाजारों को सैनिटाइज किया गया। इन इलाकों में छोटी बारादरी-2 मार्किट, गोल्डन एवेन्यू-1&2 मार्किट, PIMS मार्किट व गढ़ा मार्किट आदि शुमार है। इस दौरान मुख्य रूप से अर्जुन त्रेहन के साथ श्वेता सिंह, विशाल चोपड़ा, एडवोकेट रतन कुमार, एडवोकेट करन सिद्धू आदि मौजूद रहे। इस दौरान अर्जुन त्रेहन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के पदचिन्हों पर चलते हुए उनका उद्देश्य ‘मैं देश नही झुकने दूंगा, मैं देश नही मिटने दूंगा’ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोरोना सहित सभी मुद्दों पर जहां फेल साबित हो रही है वही राज्य में कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने सरकार में आने से पहले जो वायदे किए थे, वह भी पूरे करने में नाकाम सिद्ध हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपसी कलह से ही नही उठ पा रही, तो प्रदेश हित के कार्य कब और कैसे करेगी। वही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए अर्जुन ने कहा कि जो केजरीवाल दिल्ली नही सम्भाल पा रहे वह पंजाब में कभी न पूरा होने वाला सरकार बना अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनने का सपना ले रहे है। अंततः शिरोमणि अकाली दल (बादल) पर निशाना साधते हुए अर्जुन ने कहा कि किसानी मुद्दे पर उनकी असलियत सामने आ चुकी है और अब ग्रामीण क्षेत्रो में भाजपा को किसान समर्थन देने लगे है। क्योंकि जब से भाजपा ने ग्रामीण इलाकों में केम्प आयोजित कर तीनो बिलो बारे किसानों को जागरूक करना आरंभ किया है तभी से अकाली दल बैकफुट व भाजपा फ्रंटफुट पर आ चुकी है। समाज सेवी विशाल चोपड़ा व् मशहूर एनिमल एक्टिविस्ट श्वेता सिंह ने कहा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए न सिर्फ खुद को बल्कि समय समय पर घर के अंदर भी सैनिटाइजेशन का कार्य जरूर करे। जागरूकता के साथ किए जाने वाले एकजुट प्रयास से ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ कर रोका जा सकता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।