
फिरोजपुर: जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. भूपेंद्र सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार चोर, लुटेरों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना फिरोजपुर सिटी की पुलिस ने ए.एस.आई. अयूब मसीह के नेतृत्व में चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनसे चोरी किए हुए 9 मोटरसाइकिल और एक स्कूटर एक्टिवा स्कूटर बरामद हुआ है ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका पुलिस रिमांड लिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।