जालंधर; मोदी के जालंधर आने से पहले आतंकियों ने एक बार फिर से धमकी दे दी है, जो धमकी अब स्कूल को आई है। PM नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से एक दिन पहले जालंधर में कैंब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों एक्टिव हो गईं और सर्च ऑपरेशन चलाया। यह धमकी मेल आईडी पर भेजी गई है। हालांकि आज गुरु रविदास महाराज की जयंती पर शोभायात्रा के चतले जालंधर के स्कूलों में छुट्टी है। बताया जा रहा है कि जालंधर के कुछ ओर स्कूलों को भी ये धमकी भरी ईमेल आई है।