
फगवाड़ा 16 अक्टूबर ( ) ह्यूमन राईट्स कौंसिल (इंडिया) का एक प्रतिनिधिमण्डल आज एंटी करप्शन प्रकोष्ठ के पंजाब प्रधान रमन नेहरा के नेतृत्व में फगवाड़ा की नवनियुक्त एस.पी. माधवी शर्मा से मिला। प्रतिनिधिण्डल में प्रकोष्ठ के पंजाब उप प्रधान महिन्द्र सेठी और जिला प्रधान नंद सोनी के अलावा कौंसिल के जिला प्रधान आशु मारकंडा भी विशेष रूप से शामिल थे। इस दौरान उन्होंने लेडी एस.पी. को गुलदस्ता भेंट कर फगवाड़ा में उनकी नियुक्ति का स्वागत किया। रमन नेहरा और आशु मारकंडा ने कौंसिल एवं इसके अन्तर्गत गठित प्रकोष्ठों की गतिविधियों से एसपी माधवी शर्मा को अवगत करवाया। रमन नेहरा ने एस.पी. को बताया कि कौंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती राजपूत के मार्गदर्शन में उनकी संस्था जहां लोगों को उनके मानवाधिकारों के प्रति सचेत करती है वहीं एंटी करप्शन प्रकोष्ठ भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका रहा है। जिला प्रधान आशु मारकंडा ने नवनियुक्त एस.पी. को भरोसा दिया कि कौंसिल की तरफ से शहर की कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने में पुलिस को पूरा सहयोग दिया जायेगा। वहीं महिन्द्र सेठी और नंद सोनी ने पुलिस के नशा मुक्ति अभियान में पूर्ण सहयोग की बात कही। एस.पी माधवी शर्मा ने त्योहारों के मौसम में फगवाड़ा उपमंडल में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में जनता का सहयोग मांगा और कहा कि त्योहारों के मौसम में बाजारों में काफी भीड़ होती है। जिससे यातायात अक्सर प्रभावित होता है। इसलिए यातायात को सुचारू बनाने में शहर वासी और संस्थाएं सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम तभी सही ढंग से कर सकती है जब आम लोग भी पुलिस का सहयोग करें। एस.पी. माधवी शर्मा ने सभी फगवाड़ा वासियों को दिवाली सहित आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं भी दीं इस अवसर पर महासचिव फगवाड़ा सिटी इन्द्रजीत सिंह, गुलशन शर्मा, परमिन्द्र सिंह, हनी गुलाटी, रिंकू गांधी, अमरजीत सिंह बसूटा आदि भी उपस्थित थे।
तस्वीर : एस.पी. माधवी शर्मा को गुलदस्ता भेंट करते हुए रमन नेहरा के साथ महिन्द्र सेठी, आशु मारकंडा एवं नंद सोनी इत्यादि।