
जालंधर 8 जनवरी : रशिया में हर साल होने वाले वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल सितंबर महीने में रूस के शहर येकातेरिनबर्ग में होगा। इस बात की जानकारी वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल डायरेक्टरेट के डायरेक्टर जनरल दमित्री इवानोव ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस संबंध में घोषणा कर दी है और इसकी तैयारी शुरू करने के लिए आदेश दे दिया है।
दमित्री इवानोव ने बताया कि राष्ट्रपति की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश में वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल की तैयारी के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन करने, वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल के लिए फंड एकत्रित करने और विभिन्न प्रकार की आयोजन कमेटियों का गठन करने के लिए कहा है। इसके अलावा उसे राज्य में मीडिया की कवरेज की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है।
दमित्री इवानोव ने बताया कि अगले तीन महीने में इन सभी कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उसके बाद विश्व भर के देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा सके। इसके अलावा फेस्टिवल में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की तैयारी को लेकर भी कमेटियां गठित करने के लिए कहा गया है। विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधियों के रहने की व्यवस्था, फेस्टिवल में विभिन्न गतिविधियों आयोजन की व्यवस्था की जा सके । वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल की घोषणा होने के बाद युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है।