जालन्धर : देश के 4 बड़े प्रदेशो में विधानसभा चुनाव संपन हुए जिसमे मोदी मैजिक बरकरार दिखाई दिया।
भाजपा नेता अर्जुन त्रेहन ने विधानसभा चुनावो में भारतीय जनता पार्टी को मिली भारी जीत पर प्रसन्नता जताई है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह की विकास परक नीतियों की जीत बताया है
भाजपा नेता त्रेहन ने प्रेस को जारी विज्ञापित में कहा है कि राजस्थान, मध्य्प्रदेश व् छत्तीसगढ़ की महान जनता ने बता दिया है कि देश केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सुरक्षित है और नित नए विकास की सीढ़ियां चढ़ रहा है। मतदाता केवल मोदी की ही गारंटी पर विश्वास कर रहे है कहा है कि तीन राज्यो में मिली चुनावी सफलता इस बात का संकेत दे रही है कि 2024 में भी जानता नरेंद्र मोदी जी को ही सत्ता सौंपने जा रही है व् राजस्थान, मध्य्प्रदेश व् छत्तीसगढ़ के भाँती, पंजाब के मतदाता 2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार बनाएंगे। Ho