दिल्ली: आज संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन है। विपक्षी दलों के सांसद पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सरकार से तीखे सवाल पूछेंगे। इस मुद्दे पर पहले दिन की चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार का पक्ष रखा। इसके अलावा विपक्षी दलों ने सुरक्षा में चूक और जवाबदेही को लेकर सत्ताधारी दल को कटघरे में खड़ा किया। सरकार की तरफ से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस चर्चा में भाग लेंगेराज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण मामले पर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।