
फाजिल्का : भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय सादकी बॉर्डर पर हर शाम दोनों देशों के बीच होने वाली रिट्रीट सेरेमनी (परेड) अब शाम 6:30 बजे होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के कोऑर्डिनेटर लीलाधर शर्मा ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण समय में बदलाव किया गया है।उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि वे शाम 5:30 बजे तक अपना आधार कार्ड लेकर सादकी बॉर्डर पहुंच जाएं। देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग सादकी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने और अपनी देशभक्ति का जज्बा दिखाने आते हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।