

शतरंज जैसे बौद्धिक खेल को बढ़ावा देने एवं युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से *लायंस क्लब,जालंधर एवं 99माईल्स ओवरसीज के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम मास्टर क्लैश2026 * का आयोजन रविवार, 18 जनवरी 2026 को बी.डी.आर्य गर्ल्स कॉलेज, जालंधर कैंट में किया जा रहा है।यह आयोजन खिलाड़ियों और उनके परिवारों के लिए खेल, सीख और मनोरंजन का एक अनूठा मंच होगा।इस प्रतियोगिता के आयोजक लांयन निखिल कुमार हैं। टूर्नामेंट का संचालन अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फाईड)के नियमों के अनुसार किया जाएगा।मुख्य निर्णायक:दिनेश गेरा तकनीकी प्रमुख:शुभम शुक्ला।यह रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 25+10 समय नियंत्रण,स्विस सिस्टम एवं *5 राउंड में खेला जाएगा।इसमें ओपनअंडर15,अंडर13,अंडर11,अंडर9,अंडर7*वर्ग शामिल हैं। शीर्ष तीन विजेताओं को ट्रॉफी और सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पदक प्रदान किया जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आगामी दिनों में दो फेस-टू-फेस फ्री शतरंज वर्कशॉप्स का अवसर मिलेगा।योग्य क्लासिकल रेटेड खिलाड़ी आगामी अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा सके।