लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर के पी जी हिंदी विभाग द्वारा महाकवि तुलसीदास और कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर छात्राओं ने तुलसी रचित चौपईओं और श्लोकों का पाठ किया. साथ ही प्रेमचंद की कहानियों पर भी चर्चा की गई. विभागाध्यक्ष डॉ. अमरदीप देओल ने तुलसी काव्य की नैतिकता और प्रेमचंद क़े साहित्य के महत्त्व पर व्याख्यान दिया. कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने अपने सम्बोधन में कहा की हिंदी साहित्य के यह दोनों महान साहित्यकार कालजयी हैँ और हर युग के प्रेरणा स्रोत हैँ. उन्होंने इस आयोजन के लिए विभाग को साधुवाद दिया. इस अवसर पर डॉ. रूपाली राज़दान और डॉ. सरबजीत भी उपस्थित रहे.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।