जालंधर, 28 मई ( ) बढ़ती हुई गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को फ्रेश और एनर्जी से भरपूर महसूस
करवाने के लिए डिप्स स्कूल मेहतपुर में लेमोनेड एक्टिविटी करवाई गई। इस गतिविधि के दौरान सभी
बच्चों ने ऑनलाइन लेमन ड्रिंक बनाई और अपने परिवार के साथ बैठकर उसका मजा लिया। टीचर्स ने
ऑनलाइन गतिविधि के दौरान विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह से नींबू का इस्तेमाल करके अलग-
अलग तरह की कई ड्रिंक्स जैसे लेमन मसाला, मिंट लेमन, पाइनएप्पल लेमन आदि बना सकते हैं और
अपने परिवार के साथ उसका मजा ले सकते हैं। इस गतिविधि के दौरान सभी बच्चों ने अपनी मदर्स के
साथ मिलकर लेमोनेड बनाया और उसे बहुत ही सुंदर तरीके से सजा कर पेश किया।
प्रिंसिपल मुक्ता बहल ने सभी विद्यार्थियों को लेमन ड्रिंक पीने के फायदे बताते हुए कहा कि सुबह उठकर
नींबू पानी से सारा दिन बॉडी हाइड्रेट रहती है और एनर्जी बनी रहती है। इसके साथ ही विटामिन सी के लिए
नींबू बहुत ही अच्छा नेचुरल प्रोडक्ट है हर रोज एक नींबू का इस्तेमाल करने से हम इस कोरोना महामारी के
समय में अपने इम्यून सिस्टम को भी बेहतर रख सकते हैं।
एमडी तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से
विद्यार्थियों की रूचि घर के छोट-मोटे कामों को करने में रहती हैं। हर पल उनमें कुछ नया सीखने का
उत्साह और एनर्जी बनी रहती है जो कि विद्यार्थियों को क्रिएटिव बनाने के लिए अति आवश्यक है। सीएओ
रमनीक सिंह और जशन सिंह ने इस गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में जरूरी है
कि हर विद्यार्थी हर कार्य को खुद करना सीखे ताकि वह अपनी जरूरत के कार्यों के लिए दूसरो पर निर्भर
ना रहे और इसकी शुरूआत बचपन से ही करनी चाहिए।g

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।