चंडीगढ़, 4 अप्रैल ( ): केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लोकसभा में पारित किए जाने का बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि आज बहुत ही एतिहासिक निर्णय लोकसभा में पास किया गया है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि भारत के तत्कालीन कांग्रेस नेताओं ने अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत लाभ के लिए वक्फ बोर्ड का गठन किया था और उसे असीमित शक्तियां दे दी थीं, जिसमें 2013 में कांग्रेस की यूपीए सरकार ने वक्फ बोर्ड विधेयक में संशोधन कर उसे और अधिक शक्तिशाली बनाया था, जिस पर अब नरेंदर मोदी सरकार ने इस पर अंकुश लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ चीजों को बिगाड़ने का काम किया है और मोदी सरकार उसे सुधारने का काम कर रही है।

गरेवाल ने कहा कि वक्फ़ बोर्ड की जमीन का आंकड़ा अब तक 9 से 12 लाख एकड़ के बीच सुनाई पड़ता था, लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने देश का सामना इस सच से करा दिया कि 1913 से 2013 तक वक्फ के पास 18 लाख एकड़ संपत्ति थी। लेकिन 2013 से 2025 तक इसमें 21 लाख एकड़ अतिरिक्त संपत्ति जुड़ गई है। यानी 12 साल के भीतर वक्फ़ बोर्ड ने 100 साल के अतिक्रमण को दोगुना कर लिया है। यानि आज की तारीख में वक्फ बोर्ड के पास 39 लाख एकड़ जमीन है।

हरजीत सिंह गरेवाल ने इस संशोधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी, केन्द्रिय गृहमंत्री अमित शाह तथा इस संशोधन के हक़ में वोट करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कांग्रेस नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि हिन्दू राजपूतों ने देश को लिए अपनी 40 लाख एकड़ जमीन, 565 रियासतें, 43 गढ़ और 18700 किले दान कर दिए थे। कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं ने अपने फायदे के लिए वक्फबोर्ड का गठन कर ना जाने कितनी संपतियों का मालिक बना दिया। 2013 से पहले इस देश की आम जनता वक्फ बोर्ड, उसके असीमित अधिकारों और कामगुजारियों एवं वक्फ अधिनियम का नाम तक नहीं जानती थी, लेकिन आज वक्फ अधिनियम संशोधित हो गया है। आज देश की जनता में ख़ुशी की लहर है। मोदी सरकार का यह एतिहासिक संशोधन हिन्दू संपतियों की रक्षा करेगा, जिस पर वक्फ बोर्ड अपना अधिकार ज़माने का प्रयास कर रहा था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।