सागर: मध्य प्रदेश के सागर के नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार सुबह एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। बांदरी के पास झिंझनी घाटी में तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के बीडीडीएस वाहन की आमने-सामने भिड़ंत में चार बहादुर जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और जवान अंदर ही फंस गए।बालाघाट से ड्यूटी पूरी कर मुरैना लौट रही बम निरोधक टीम का यह सफर मौत में बदल गया। भिड़ंत की तीव्रता इतनी थी कि शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद से वाहन का ढांचा काटना पड़ा। डॉग स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित है, जबकि एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।